स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे की धनबाद होकर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का ऐलान रेलवे ने कर दिया है। सभी ट्रेनें 14 मार्च रविवार से चलने लगेंगी। रेलवे ने जिन ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है उनमें आसनसोल-वाराणसी मेमू, आसनसोल-गया मेमू, आसनसोल-बरकाकाना पैसेंजर, गोमो-आसनसोल मेमू समेत 21 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के चलने से हजारों यात्रियों को कम किराए में सफर का मौका मिलेगा। खास तौर पर झारखंड के धनबाद से बिहार के गया रूट में सफर करने वाले यात्रियों को लगभग एक साल बाद पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने का अवसर मिलेगा। धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने ट्वीट कर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की जानकारी दी है।