एएनएम न्यूज़, डेस्क : 13 मार्च उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 17 मरीज सामने आये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीज सामने आये हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 25664 हो गयी है । उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित आठ मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद जिले में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 25489 हो गयी है।