टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : जमुड़िया के बहादुरपुर इलाके मे दीवार लेखन किया गया है जिसमे लिखा गया है कि टुटे पैर से ही खेल होगा। तृणमूल कर्मी समर्थको ने तमाम तरह के व्यंग्यात्मक दीवार लेखन किया है। तृणमूल के दावा है कि इससे इनको लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जमुड़िया मे कई दीवार लेखन के जरिए मोदी और मिठुन चक्रवर्ती पर तंज कसा गया है। बहादुरपुर इलाके के बहादुरपुर रुईदास पाड़ा सहित कई इलाकों मे इस तरह के दीवार लेखन से काफी हलचल मच गयी है। तृणमूल समर्थक खुशबु रुईदास ने कहा कि नंदीग्राम मे घायल होने के बाद तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी स्वस्थ्य होकर घर लौट चुकी है। ममता बनर्जी ने कहा है कि वह टुटे पैर पर प्लास्टर लगाकर ही प्रचार करेंगी। लोगो तक ममता बनर्जी के इस संघर्ष को पंहुचाने के लिए यह दीवार लेखन किया गया है उन्होंने कहा कि मिठुन चक्रवर्ती एक अच्छे अभिनेता है। वह अच्छा नृत्य भी करते है जिसे लोग पसंद भी करते है। इसी वजह से वह लोगों को जो झुठा सपना दिखा रहे हैं यह बात को लोगों तक पंहुचाने के लिए मोदी और मिठुन चक्रवर्ती पर व्यंग्यात्मक दीवार लेखन किया गया है।