स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद वहां लगातार हिंसा जारी है। सूत्रों की माने तो विरोध प्रदर्शनों में अब तक 50 से ज्यादा लोगों मारे जा चुके है। ऐसे में म्यांमार के कुछ लोग भारत में शरण लेने लेने के लिए भारत का रुख कर सकते हैं। भारत में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारत सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने पूर्वोत्तर के चार राज्यों मिजोरम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के साथ-साथ असम राइफल्स को सैन्य तख्तापलट के शिकार म्यांमार से शरणार्थियों के आगमन पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी है।