स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के सुपौल में एक दिलदहला देने वही खबर सामने आई है। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ही घर में पांच लोगों के शव फंदे से लटके हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राघोपुर थाने के गद्दी गांव निवासी मिश्रीलाल साह के घर से पांच शव बरामद किए गए हैं। मृतकों में साह, उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।