स्टाफ रिपोर्ट, एएनएम न्यूज़: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड मैदान में हुए रैली में मिथुन दा भगवा पार्टी में शामिल हुए है। जब से मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है तभी से कयास लगाए जा रहा है कि वे कहाँ से चुनाव लड़ेंगे। बंगाल के चुनाव प्रभारी एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती के चुनाव लड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मेरी मिथुन चक्रवर्ती से बात हुई थी उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया है। अगर पार्टी निर्णय करेगी तो हम मिथुन दा से बात करेंगे और अगर वो चुनाव लड़ना चाहेंगे तो हम लड़ाएंगे।