टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बुदबुद के मानकर मे सुनील मंडल के खिलाफ पोस्टर लागए गए। पिछले कुछ दिनों से ही बुदबुद के मानकर कांकसा और गलसी इलाके मे सुनील मंडल के समर्थन मे विभिन्न इलाकों मे स्थानीय लोगों ने पोस्टर लगाए थे। अब उनको प्रत्याशी ना बनाने कि मांग पर इलाके के लोगों ने पोस्टर लगाए। शुक्रवार सुबह से ही इन पोस्टरो को लेकर इलाके मे सनसनी फैल गई थी। सभी के जबान पर एक ही सवाल है कि आखिर किसने यह पोस्टर लगाए। पोस्टर मे लिखा था कि दलबदलुयो के लिए गलसी मे कोई जगह नही है। तृणमूल जिला उपाध्यक्ष मह जाकिर हुसैन ने इसे भाजपा का अन्तर्कलह करार दिया। दुसरी तरफ भाजपा नेता रमन शर्मा ने कहा कि पार्टी तर करती है कि प्रत्याशी कौन होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बड़े पैमाने पर नेता तृणमूल मे शामिल हो रहे हैं ऐसे मे तृणमूल को इस विषय मे कुछ भी नही बोलना चाहिए।