टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िआ : जमुड़िआ विधानसभा से माकपा के विधानसभा उम्मीदवार डीवाईएफआई की छात्र नेत्री ओईशी घोष आज जमुड़िआ के बोगड़ा स्थित माकपा पार्टी कार्यालय पहुंची। जहां उपस्थित माकपा के समर्थकों के द्वारा उन्हें फूल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। बोगड़ा स्थित माकपा कार्यालय में ओईशी घोष के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। जहां पर माकपा के प्रार्थी ओईशी घोष ने भाजपा, तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई सवाल पूछें। उन्होंने नंदीग्राम में ममता बनर्जी घटना को लेकर निंदा की और उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से यह सवाल पूछा कि पिछले 10 साल से तृणमूल कांग्रेस सत्ता में रहने के बावजूद भी नंदीग्राम में एक उच्च स्तरीय अस्पताल का निर्माण नहीं कर पाए जिसके फलस्वरूप ममता बनर्जी को इलाज के लिए कोलकाता ले जाना पड़ा।