टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : आज अंडाल थाना छेत्र के जामबाद में श्रमिक संगठन (केकेएससी) के पार्टी कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ की घटना सामने आई। साथ ही पास के एक अन्य दुकान में भी तोड़फोड़ एवं चोरी की गई है। घटना में पार्टी कार्यालय का अल्बेस्टर से बना छत एवं दरवाजे पर लगा ताला टूटा पाया गया साथ ही कार्यालय के भीतर का सारा सामान बिखरा मिला। वही कार्यालय के समीप स्थित दुकान से 5 हजार नगद चोरी होने की बात कही जा रही है। घटनास्थल के समीप से शराब की बोतल बरामद की गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शराबियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वही टीएमसी नेताओं के अनुसार घटना को लेकर विरोधी दल की साजिश करार दी जा रही है।