एएनएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट डेस्क: बिहार के गांव की पगडंडियों से निकलते हुए मुंबई के माया नगरी में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके "महेश राजा" इन दिनों तिरुपति फिल्म्स के बैनर तले डीडी किसान चैनल पर चल रहे धारावाहिक अनंत कोटी ब्रह्मांड नायक साईं बाबा में देवीदास का कैरेक्टर निभा रहे है। महेश बिहार के बक्सर जिले के राजापुर गांव के रहने वाले हैं। एएनएम न्यूज़ को एक इंटरव्यू के दौरान महेश राजा ने बताया कि 16 फरवरी से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को रात्रि 8:30 बजे डीडी किसान चैनल के अलावा जो भी ओटीटी चैनल है उस पर इसका सीधा प्रसारण हो रहा है। जिसमें मैं "साईं बाबा" के भक्त "देवीदास" का करैक्टर निभा रहा हूं। उन्होंने बताया कि यह सीरियल पूरी तरह से साईं भक्ति है। जिसमें दिखाया गया है कि देशभक्त "देवीदास" अंग्रेजों की गुलामी से देश को बचाने के लिए कैसे अंग्रेजों से लड़ रहे थे। महेश राजा ने बताया कि धारावाहिक में मेरे दर्शकों को साईं बाबा का जीवन, चरित्र, शिक्षा व उनके जीवन के उद्देश्यों को तथा उनके बचपन युवा व वृद्धावस्था को देखने को मिलेगा।