संवाददाता बबलु कुमार
बोकारो। महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को बोकारो जिला समेत विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने शिव भक्तों का तांता लगा रहा। महाशिवरात्रि की इस अवसर पर कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत में शिवालय से भक्तों ने शिव बारात की भव्य झांकियां निकाली। बारात में देवाधिदेव महादेव तथा पीछे-पीछे भूत- पिशाच, बानर, भालू व विभिन्न देवी-देवताओं का भेष बनाकर शिव भक्तों की टोली चल रही थी। बरात में शामिल युवकों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। जय शिव जय शिव के उद्घोष के साथ श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। बरात में शामिल महिलाएं मंगल गीत गाते चल रही थी। डीजे साउंड के साथ सड़कों पर शिव बारात की झांकी निकाल शिव भक्तों ने गांव की परिक्रमा की। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बच्चों ने शिव महिमा का गुणगान किया और शिव पार्वती के वेश में नृत्य किया। मधुकरपुर गांव भ्रमण करने के पश्चात मधुकरपुर नीचे टोला दुर्गा मंदिर के सामने शिव भक्तों ने शिव पर्वती का विवाह संपन्न कराया संपन्न कराने के बाद सराती पार्टियों ने बारातियों का बहुत ही अच्छी तरीके से स्वागत के साथ जलपान भी कराया।