राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : बुधवार तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के घायल होने के बाद उनकी जल्द स्वास्थ होने के लिए गुरुवार शिवरात्रि के दिन तृणमूल कांग्रेस बाराबनी विधानसभा उमीदवार विधान उपाध्याय ने दासकेयरी शिवमंदिर में पूजा अर्चना की। उपाध्याय ने कहा जिस तरह से कुछ भाजपा उपद्रवियों ने पार्टी नेत्री ममता बनर्जी को कल सुनियोजित तरीके से हमला किया उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और दीदी के जल्द शीघ्र स्वास्थ होने के लिए हम आज मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे है।