पत्रकार पिंटू कुमार ने जन्मजात ह्रदय संबंधी दिल में छेद बच्चे को इलाज के लिए किया सहयोग
आपकी सहयोग एक बच्चा को जिंदगी बचा सकती है इस तरह भी कर सकते हैं सहयोग, Ac No-84038537435,IFSC CODE No-SBIN0RRVCGB
पिंटू कु,सिंह/ पांकी प्रखंड अंतर्गत नौडीहा-मंगलपुर (मंझौली) निवासी निर्मल कुमार सिंह। एक साधारण परिवार से आते हैं।
उनके यहां 1माह पूर्व एक पुत्र का जन्म हुआ, घर में काफी खुशहाली थी। क्या पता था खुशहाली एक दिन दुखों में बदल जाएगी। कुछ ही दिन बाद पुत्र की तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने डॉक्टर के पास चेकअप कराया तो डॉक्टर ने बोला कि बच्चा का दिल में छेद है। यह सुनकर उनके सामने संकट आ पड़ी जब डॉक्टर ने बोला 5 से ₹10 लाख लगेंगे इलाज में, अब निर्मल सिंह क्या करें। इतना सारा पैसा लाए तो लाए कहां से तभी पत्रकार पिंटू कुमार से बात हुई। और उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे के दिल में छेद है। साथ ही मेरा आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कुछ करें। मेरे बच्चे के लिए, उनके दर्द भरी कहानी सुन।
पत्रकार ने बच्चे के इलाज और साथ ही ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही आश्वासन देते हुए आर्थिक सहयोग देकर उन्होंने हर संभव मदद करने को कहा। आगे भी लोगों मदद करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा ₹500 के हिसाब से भी लोग बीमारी से ग्रसित बच्चा को मदद करेंगे तो 1 हजार से 2 हजार लोग से भी 10 से 20 लाख की सहायता हो सकती है। एक बच्चा की जिंदगी बचाने मे आपकी भूमिका हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पत्रकारिता करने का एक ही उद्देश्य था। गरीब असहाय को उसके हक अधिकार को दिला सकूं साथ ही जो गरीब असहाय हो उसे अपने माध्यम से भी सहयोग कर सकूं और जिनकी आवाज को दबाया जा रहा हो, उन्हीं की समस्या को सावधान को लेकर मैं पत्रकारिता में जुड़ा जिससे समस्या का समाधान हो सके।
:-एक अपील -:
आप चाहें तो इस बच्चे को एक नया जिंदगी दे सकते , आप आगे बढ़ कर इस बच्चे को नया जीवन दे। आपसे जो भी बन पाए सहयोग में वही कीजिए, आपसे कोई जोर जबर्दस्ती नही है की आप 1000रु या 2000रु ही मदद करे, एवम ईश्वर से प्रार्थना करें कि यह बच्चा जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए ।
आपसे निवेदन है की आप इस परिवार की खुशियां दे।