झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) में अध्यक्ष का पद है खाली, मैट्रिक-इंटर के पहले टर्म की परीक्षा पर संशय बरकरार।
बलिस्टर सिंह// झारखण्ड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पहले टर्म की परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ है। झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल, रांची (JAC) में अध्यक्ष का पद खाली रहने और उसका प्रभार किसी दूसरे को नहीं दिए जाने के कारण इसमें देरी हो सकती है। अध्यक्ष के निर्देश पर ही परीक्षा की तारीख की घोषणा, प्रश्न पत्रों की छपाई से लेकर परीक्षा केंद्रों का निर्माण तक किया जाता है, लेकिन मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अब तक ये कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी है। जैक में 15 सितम्बर 2021 से ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद खाली है। अध्यक्ष के ना होने की वजह से तमाम अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। झारखण्ड सरकार ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 01 से 15 दिसम्बर 2021 के बीच का शेड्यूल जारी किया था। इसी बीच JAC को मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पहले टर्म की परीक्षा भी लेनी है। राज्य सरकार की अनुमति नहीं मिली तो शेड्यूल के अनुसार परीक्षा संचालन संभव नहीं होगा और परीक्षा का शेड्यूल आगे बढ़ाना पड़ सकता है।