एएनएम न्यूज़, डेस्क : बांग्लादेश की आजादी के 50 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है की टीवी ने पहली बार बांग्लादेश में ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर की नियुक्ति की। बांग्लादेश के इस पहले न्यूज़ एंकर का नाम तश्नुवा आनन शिशिर है, जो एक प्रतिभाशाली मॉडल और अभिनेता भी है।