टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज रानीगंज के श्री-श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति की तरफ से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यह 51 कलश यात्रा थी जिसमे रानीगंज के एगारा गांव के श्रद्धालुओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मथुराचंडी घाट से कलशों मे दामोदर नदी का जल भरके भोले शंकर का महास्नान कराया गया। इस संदर्भ मे मंदिर के प्रोजेक्ट चेयरमैन श्यामसुंदर गुप्ता ने कहा कि महाशिवरात्रि पर आज एक कलश यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि दामोदर के जल से बाबा का महास्नान होगा फिर उनका श्रृंगार कल नए वस्त्र पहनाए जाएंगे। इसके उपरांत सभी को संकल्प दिलवाया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक भजन संध्या जैसे धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को करने मे स्थानीय महिलाओं की भी हिस्सेदारी रहती है। राजेश सिंह की अगुवाई मे हुए इस कार्यक्रम के दौरान भक्तिराम भलोटीया, गणेश साउ, ओमप्रकाश और मनोज श्राफ आदि उपस्थित थे।