स्टाफ रिपोर्ट, एएनएम न्यूज़: पुलिस के आंकड़े बयान कर रहे हैं कि बीते साल हरियाणा के फरीदाबाद के करीब 25 थानों से करीब 20000 लीटर देसी और कच्ची शराब और करीब 9000 लीटर अंग्रेजी शराब गायब हो गई है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इतनी तादाद में शराब गई कहाँ ?
जब सबसे सुरक्षित जगहों यानी पुलिस थानों से शराब के गायब होने का सवाल जब पुलिस के संबंधित अधिकारियों से किया गया था, उनके पास सिर्फ यही जवाब था जो कि देश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग थानों की पुलिस इस तरह शराब गायब होने पर अपने बचाव में देती हैं कि " शराब चूहे पी गए।"