place Current Pin : 822114
Loading...


रूठे पूर्णशशि को मानाने पहुंचे अमर

location_on Asansol, West Bengal access_time 07-Mar-21, 08:41 PM

👁 264 | toll 123



1 1.7 star
Public

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जमुड़िया के कद्दावर तृणमूल नेता पुर्णशशि राय ने प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य पद सहित पार्टी से इस्तीफा देते ही शिल्पांचल की राजनीति मे भुचाल आ गया है। नाराज़ पुर्णशशि राय की नाराजगी दुर करने की कोशिश करने आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी आज उनके घर जाकर उनसे मुलाकात की। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि कल पुर्णशशि राय ने गुस्से मे अपना इस्तीफा दे दिया था लेकिन आज वह उनसे मिलने आये और उनको समझाया कि आसनसोल नगर निगम को उनको जरुरत है। उन्होंने कहा कि राय जल विभाग के एमआईसी थे और कई जल परियोजनाये लंबित है ऐसे में निगम को उनकी जरुरत है। उन्होंने कहा कि आज जब ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाली है तो ऐसे मे दल के पुराने नेता पुर्णशशि राय को पार्टी खो नही सकती। अमरनाथ चैटर्जी किया है।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play