टोनी आलम एएनएम न्यूज़ : बस चालक और कनडक्टर की तत्परता से चोरी होए रुपयो का बैग बरामद किया गया। बस से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की उपस्थिति मे राया गोराई को अपना बैग वापस मिल गया। रिया ने बताया कि देउलि से खांदरा जाने के क्रम मे दक्षिण बंगाल राष्ट्रीय परिवहन बस मे अंडाल मोड़ पर उतरकर उन्होंने देखा कि उनका बैग नही है। बस स्टैंड मे खड़े अपने पिता श्यामल गोराई को जब यह बात बतायी तो श्यामल गोराई ने बाईक से बस का पीछा किया। गोपालमठ अंचल मे जाकर बस चालक को श्यामल गोराई ने सारी बातें बतायी। बस चालक ने तुरंत बस कनडक्टर को सारी बात बताई और उनको बाईक लेकर बस के पीछे आने को कहा। इसी बीच बस चालक और कनडक्टर ने बस मे तलाशी के दौरान देखा कि एक महिला बैग को सीट के नीचे छिपा रही थी। बस चालक सिटि सेंटर मोड़ पर आकर कर्तव्यरत सिविक वालेंटियर और ट्रैफ़िक पुलिस को विषय की जानकारी दी और बस को रोका। सिटि सेंटर फांड़ि की पुलिस को खबर दी गयी। पुलिस ने आकर बैग को बरामद किया और गोद मे बच्चा सहित दो महिलाओं को हिरासत मे लिया गया। बैग मे 15 हजार रुपये थे। बैग वापस पाकर श्यामल गोराई ने बस चालक, कनडक्टर और पुलिस को धन्यवाद दिया।