place Current Pin : 822114
Loading...


जमुड़िया में प्रत्याशी हरेराम सिंह को सम्मानित किया गया

location_on Jamuria, ASANSOL access_time 07-Mar-21, 01:59 PM

👁 186 | toll 69



1 1.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : आज जमुड़िया ब्लाक एक अध्यक्ष साधन राय की अगुवाई मे जमुड़िया से तृणमूल के विधानसभा प्रत्याशी हरेराम सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनका फुलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने जमुड़िया मे तृणमूल की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस सीट से प्रत्याशी बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम तृणमूल आलाकमान को नही भेजा था। ममता बनर्जी ने ही खुद उनके कार्यो की जानकारी लेते हुये उनको यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिसै वह पुरी करने की कोशिश करंगे। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कर्मीयो ने इसबार शपथ ली है कि पिछले 44 वर्षो का सुखा जमुड़िया मे खत्म किया जाएगा और तृणमूल को यहां से फतह मिलेगी। उन्होंने तृणमूल के हर कार्यकर्ता से बुथ बुथ जाकर लोगों से ममता बनर्जी को वोट देने की अपील करने की हिदायत दी। इस मौके पर पुर्व बोरो चेयरमैन शेख शानदार जिला सभाधिपति सुभद्रा बाउरि, विश्वनाथ बाउरि, शेख दिलदार, गोपी धीवर, युवा तृणमूल नेता मृदुल चक्रवर्ती, घनश्याम जायसवाल, बडकु आइन सहित तमाम स्थानीय तृणमूल नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play