टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी पंचायत इलाके के कुनुस्तोरिया कोलियरी इलाके के लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले दो तीन महीनों से यहां के लोगों को पीने के पानी के तरसना पड़ रहा है। लोगो ने बताया कि पिछले दो महीने से पि एच ई की लाईन मे जो पानी आ रहा है वह काफी कम समय के लिए आता है। साथ ही नल से पानी गिरने की दबाव भी इतनी कम होती है ज्यादातर लोग को बिना पानी के रहना पड़ता है। इलाके के लोगों ने बताया कि पहले जहां एक डेढ़ घंटे तक अच्छे दबाव से पानी आता था अब महज आधे घंटे मे ही पानी बंद हो जाता है।
पानी कम आने से यहां के लोगों को एक और समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। वह है ईसीएल के सि एस आर फंड से बनायी गयी पानी कि टंकीया खालि रह जा रही है। आपको बता दें कि कुनुस्तोरिया कोलियरी इलाके के मसजिद पाड़ा लाईन पार और काली मंदिर पाड़ा मे ईसीएल के सि एस आर फंड से तीन टंकीयां बनायी गयी थी। यह टंकीया पि एच ई की पानी से भर जाया करती थी। मगर पिछले दो महीने से यह टंकीया सुखी पड़ी है। इलाके के लोगों ने बताया कि पि एच ई का पानी इन टंकियों मे भरा करता था। पानी बंद होने पर टंकी मे मौजूद पानी से स्थानीय लोगों का काम चलता था। मगर आज पानी की किल्लत से टंकीया सुखी पड़ी है। इस संदर्भ मे अजय कुमार साउ ने कहा कि वह यहां पिछले 35 सालों से रह रहे है पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यहां अक्सर पानी के लिए झगड़े होते हैं। उन्होंने बताया कि ईसीएल की चार पांच टंकीया तो है मगर उनमे से गंदा पानी तक नही गिरता क्योंकि उनमे पानी है ही नही। इसके अलावा यहां गंदगी का भी अंबार लगा रहता है जिसकी तरफ किसीका ध्यान नही है। उन्होंने दावा किया कि अगर समय रहते इन समस्याओं को दुर नही कीया गया तो आने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।