आसनसोल ब्यूरो, एएनएम न्यूज़ :आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल्टी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुल्टी पुलिस ने रेड लाइट एरिया लच्छीपुर से 6 लोगों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कुल्टी थाने लाई और पूछताछ कर रही है। इस मामले की जानकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट, एसीपी उमर अली मोल्ला ने कुल्टी थाना में एक प्रेस वार्ता में दी। गिरफ्तार युवको में से जायदातर कुल्टी के ही बताये जा रहे है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में कौन-कौन शामिल है। यह गिरोह कैसे काम कर रही है। चुनाव के आगे यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है। इस दौरान इलेक्शन कमीशन के एसएसटी टीम भी मौजूद थी।