टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : मिडिया के हस्तक्षेप से दर्द से कराहती एक युवती को न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस ने अस्पताल मे भर्ती कराया। यह घटना है दुर्गापुर के 24 नंबर वार्ड के जुबिली क्लब के मैदान की। पिछले पांच दिनों से करीब 17 साल की यह युवती क्लब के पास के मैदान मे सोई थी। वह कहां से आई यह किसी को नही पता। क्लब के सदस्यों ने कई बार पुलिस को जानकारी दी थी मगर पुलिस आई और देखकर चली गई ऐसा आरोप है कि क्लब के संपादक गौरांग दत्ता का। क्लब के सदस्यों द्वारा ही उसे खाना दिया जा रहा था। आखिरकार क्लब के सदस्यों ने मीडिया को खबर दी। पत्रकारो ने पुलिस और महकमा शासक को जानकारी देने पर कुछ पलों के अंदर ही न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस आ आई। एंबुलेंस के सहारे पुलिस ने युवती को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया।