टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : आज सुबह दुर्गापुर के नाचन रोड इलाके में तेज गति से मिनी बस चलाने को लेकर मिनी बस के चालक के साथ दुर्गापुर थाने के दो सिविक वालेंटियर की बहस हो गई। आरोप है कि उस वक्त कर्तव्यरत सिविक वालेंटियरो ने मिनी बस के चालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। घायल हालत मे उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के कारण दिन चढ़ते ही दुर्गापुर के प्रांतिका बस स्टैंड के समीप मिनी बस चालको ने पथावरोध शुरू कर दिया। आरोपी दोनों सिविक वालंटियर को सजा देने की मांग पर ए जोन फांड़ि के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। मिनी बस कर्मी ने कहा कि सुबह सुशांत घोष नामक एक कनडक्टर को ए जोन फांड़ि के सिविक वालेंटियर खोकन बाउरी और भोला साउ ने जमकर पिटाई की। इसीके खिलाफ जबतक आरोपी को सजा नही मिली तो पुरे महकमे मे बस सेवा बंद रखने का फैसला किया है। मिनी बस कर्मीयो के इस कदम से लोगों को भारी दिक्कते पेश आई। आखिरकार पुलिस के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म किया गया मगर बस सेवा स्वाभाविक नही हुई।