स्टॉफ रिर्पोटर, एएनएम न्यूज़ : तृणमूल कांग्रेस ने 2021 विधान सभा चुनाव के लिए आसनसोल साउथ से सायनी घोष, आसनसोल नार्थ से मलय घटक, कुल्टी से उज्जवल चटर्जी, जमुरिया से हरेराम सिंह, रानीगंज से तापस बनेर्जी, पंडिबेश्वर से नरेन्द्र चक्रवर्ती और बराबनी विधान उपाध्याय पर भरोसा जताया है।