पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज, कुल्टी : कुल्टी रेलवे स्टेशन के करीब इंदिरा गांधी न्यू कॉलोनी में एक सब्जी दुकान में चोरो ने बुधवार की रात चोरी कर ली। चोरों ने दुकान में रखी सभी सब्जियां, फैन, वैट मशीन चुरा ली। दुकानदार न होने के कारण उसकी दुकान से रुपए और सामानों की चोरी हुई है। स्थानीय लोगो ने बताया कि शाम को हमेशा की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे और आज की सुबह जब वहा के स्थानीय लोगो ने देखा तो उसकी खबर दुकान के मालिक को दी गई। तब पता चला कि मालिक अपने गांव गया है। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने दुकान साफ कर दी। सामने का दरवाजा तोड़कर चोरों ने दुकान के सारे सामान गायब कर दिए हैं। इस संबंध में कुल्टी पुलिस को भी अभी तक कोई भी लिखित शिकायत नही दी गईं। क्यों की दुकान के मालिक अभी भी अपने गांव से वापिस नही आ पाया है। जिसको लेकर अभी भी इलाके के दूसरे दुकानदारों में डर का माहौल बना हुआ है।