आसनसोल ब्यूरो, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्दवान जिला के 9 सीटों में आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट एक हेवीवेटेड सीटों में गिनती की जाती है क्योंकि यहां से विधायक तापस बनर्जी हैं जो वर्तमान में आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन है। तापस पेशे से अधिवक्ता है। आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट पर वर्ष 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इस बार आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगा। यह जनता को तय करना है लेकिन पिछले दो चुनाव के तुलनात्मक आंकड़ा देखा जाय तो तृणमूल कुछ कमजोर हुई है।
2016 में आसनसोल दक्षिण विधानसभा चुनाव में कुल 75 प्रतिशत वोट पड़े थे, जिसमे तृणमूल के तापस बनर्जी ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के हेमंत प्रभाकर को 14283 वोटों से हराया था। वही भाजपा के कर्नल दीप्तांशु चौधरी को 49,199 वोट से संतोष करना पड़ा। आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट आसनसोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद बाबुल सुप्रियो है, सुप्रियो ने 2019 लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के श्रीमती देव वर्मा (मून मून सेन) को 197637 से हराया था। 2019 लोकसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण विधानसभा से भाजपा ने बढ़त हासिल की थी। आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई होने की संभावना ज्यादा है। यह माकपा और कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। भाजपा को 2019 लोकसभा चुनाव में मिली बढ़त और राज्य में बढ़ी भाजपा की जनाधार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश को दुगना कर दिया है। भाजपा टीएमसी को पछाड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। वही तृणमूल के विधायक तापस बनर्जी तृणमूल सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के दम पर टीएमसी जीत की दावा कर रही है। वही बर्नपुर इस्पातनगरी के वोटरों का किसी भी पार्टी के जीत में बड़ी भूमिका रहेग। किसके किस्मत में जीत लिखा है। यह तो आम मतदाता तय करेंगे। फिलहाल 2 मई का इंतजार है।