एएनएम न्यूज़, डेस्क : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र स्थित लांजी जंगल में नक्सलियों ने गुरुवार की सुबह इम्प्राेवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ब्लास्ट कर दिया। इस विस्फोट की चपेट में आने से झारखंड जगुआर के दो सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। और तीन जवान घायल हो गए। घायलों को हेलिकॉप्टर की मदद से रांची भेजा गया है। नक्सलियों ने यह विस्फोट तब किया जब जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।