स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सीमा सुरक्षा बल के सर्तक जवानों ने पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले सीमावर्ती इलाके में सात बांग्लादेशी अवैध रुप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर करते हुए गिरफ्तार किया। सीमा सुरक्षा बल की खुफिआ ब्रांच को सीमा चौकी झोरपाड़ा जिला नदिया के सीमावर्ती इलाके से 10 से 12 व्यक्तियों कों गैर कानूनी रुप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार जाने की सुचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर सीमा चौकी झोरपाड़ा नें अपने इलाके में एक विशेष घात लगाया और तकरीबन 05 बजे 10 से 12 संदिग्ध व्यक्तियों के आने की हरकत देखी जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति घात लगाये जवानों के निकट पहुॅचे तो जवानों ने उन्हे रुकने को कहा जिस पर संदिग्ध व्यक्ति वहॉ से भागने की कोशिश करने लगें लेकिन सर्तक जवानों ने उन्हे चारो ओर से घेर लिया तथा 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हांलाकि दो से तीन व्यक्ति अंधेरे व केला बागान का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के पास से बांग्लादेशी पैसे, भारतीय रुपये, 10 मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड़, 03 मैमोरी कार्ड़ं और एक हाथ घड़ी बरामद की गई।