टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पांडवेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी के भाजपा मे शामिल होने पर तृणमूल कर्मीयो मे खुशी देखी गई। ब्लाक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का कहना है कि पार्टी से एक गद्दार बेईमान पाप विदा हुआ है। इसी खुशी मे इलाके के लोगों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाई। इसके अलावा पांडवेश्वर के केंद्रा रामनगर इलाके मे तृणमूल कर्मीयो मे भारी खुशी देखी गई। उनके अनुसार बेईमान के भाजपा मे चले जाने से दल को फायदा होगा। जितेन्द्र तिवारी की तस्वीर पर जुतो का हार चढ़ाकर लात मारकर अपनी नाराजगी जताई।