आसनसोल ब्यूरो: झारखण्ड बोकारो जिला नया मोड़ स्थित वेल मार्क हॉस्पिटल के ओपीडी विभाग का उद्घाटन बीते माह किया गया। इसके साथ हीं आगामी 6 मार्च को अन्य विभागों सहित पूरे हॉस्पिटल के उद्घाटन की तैयारियां जोरो पर चल रही है। इस तिथि से आम जनो के लिए हॉस्पिटल द्वारा सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा बहाल का दिया जाएगा। उक्त जानकारी वेल मार्क हॉस्पिटल के प्रबंधकीय दल के निदेशक सुरेश कुमार ने 1 मार्च को जगत प्रहरी से विशेष भेंट में दी।
उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल के बनाने का उद्देश्य क्षेत्र के रहिवासियों को सस्ते दर में उचित व् बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। कुमार के अनुसार इस अस्पताल में उच्च कोटि के लगभग 20 अनुभवी चिकित्सको का दल जरुरतमंद मरीजों के लिए चौबीसों घंटा उपलब्ध रहेंगे। जिसमे डॉ अशोक मालपानी, डॉ डीसी माथुर, डॉ जीएन झा, डॉ वीएस सिंह, डॉ एमएस चौरड़िया, डॉ भारती शुक्ला, डॉ टीएम सिंह, डॉ एके झा, डॉ आरएन प्रधान, डॉ सुजीत पांडेय, डॉ अंजू परेड़ा, डॉ रंधीर के सिंह, डॉ पंकज भूषण, डॉ सुनील कुमार, डॉ मो.ईसा एवं डॉ अनुराग अग्रवाल शामिल हैं।
समाजसेवी सुरेश कुमार इससे पूर्व शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम भूमिका का निर्वहन करते आ रहे हैं। कुमार द्वारा बोकारो जिला के हद में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र यथा बोकारो रामगढ़ पथ पर स्थित बहादुरपुर, बोकारो धनबाद पथ पर कान्ड्रा व् चन्दनकियरी में सीबीएसई पाठयक्रम के तीन विद्यालयों का सफल संचालन करते रहे हैं। उक्त विद्यालयों में दो हजार से अधिक छात्र छात्राएँ अध्ययनरत हैं।