टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : चिचुरिया ग्राम पंचायत के अधीन चिचुरिया गांव के नीकट मेहगनि पेड़ के बागीचे मे आग लग गई जिससे करीब दो हजार से ज्यादा मेहगनि और आम के पेड़ जलकर राख हो गया है। चिचुरिया पंचायत प्रधान विश्वनाथ संगुई ने घटनास्थल का जायजा लिया। आरोप लगाया जा रहा है कि जानबूझकर यह आग लगाई है। उन्होंने कहा कि केंदा फांड़ि मे इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी। चिचुरिया ग्राम पंचायत के प्रधान विश्वनाथ संगुई ने कहा कि करीब 11 बिघा जमीन पर व्यक्तिगत मालिकाने की पंचायत के दो हजार से ज्यादा बेशकीमती मेहगनि पेड़ो का बागीचा बनाया गया था। बागीचे के अंदर से जला हुया मोबिल बरामद होने से साजिश की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि किसी ने जानबूझकर आग लगायी है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की।