एएनएम न्यूज़, डेस्क : क्या आप जानते है अगर आप रात में शैम्पू करते है तो आपके बाल खराब हो सकते है। बहुत कई है जो काम के चक्कर में दिन में बाल में शैम्पू नहीं कर पाते है। लेकिन आप रात को शेम्पू करके गीले बाल में सोते है तो बहुत बीमारी की संकेत दिखाई देगी। जैसे की गीले बाल में बाल टूटने की संभावना है। फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ भी हो सकता है। बालों को अच्छा रखने के लिए नारियल तेल का प्रयोग करें।