राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : पश्चिम बंगाल के आसनसोल ट्राफिक कॉलोनी इलाके में जीटी रोड़ पर सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत और दूसरे युवक की गंभीर रूप से घायल होने के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान लोगों ने ना केवल आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस के सामने रखी कई मोटरसाइकिल बल्कि पुलिस की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने वहां हंगामा मचाते हुए काफी समय तक सड़क को भी अवरोध कर रखा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा ट्रकों से पैसे की उगाही किए जाने की वजह से यह दुर्घटना घटित हुई है जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद से पूरे इलाके में काफी तनावपूर्ण माहौल है और पुलिस वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।