संवाददाता-बबलु कुमार
रामगढ। टीचर ट्रेनिंग मैदान चितरपुर में आजसू छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा मैच प्रदीप 11 सरैया बनाम बिनु11 के बीच खेला गया । मैच के मुख्य अतिथि आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव अरविंद महतो जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले का उद्घघाटन किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुवे प्रदीप 11 सरैया की टीम ने 11 ओवर 5 बॉल में 109 रन बनाया और इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी बिनु 11 टीम ने 10 ओवर 2 बॉल में 57 रन में ही सिमट गई और प्रदीप 11 सरैया टीम ने 52 रनों के बड़े अंतर से इस मैच को जीत लिया। वही मैन ऑफ़ दी मैच का खिताब पर प्रकाश ने कब्जा जमाया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते अरविंद महतो जी ने कहा कि इस तरह का आयोजन युवाओ के प्लेटफार्म का काम करती है,खेल से शारीरिक और मानसिक विकाश होता है और खेल के प्रति जागरूक करती है आजसू छात्र संघ की पहल काफी सराहनीय है और खेल तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हरसम्भव मद्त के लिए खड़ा रहूंगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से कमिटी संरक्षक अनुराग भारद्वाज, अध्यक्ष सुबीन तिवारी, उपाध्यक्ष सुमंत चौधरी,जयसूर्या,तबरेज,तौफीक,अभिषेक पांडेय,जोगी महतो,कृष्णा महतो,अजय बंगाली,प्रकाश गिरी,सचिन पांडेय,अनु,सुमित पांडेय,अमित पांडेय, अमित मालाकार,रोहन पांडेय,कुलदीप आदि लोग उपस्थित थे।