गोंगो निवासी दिनेश सिंह हत्याकांड का हुआ खुलासा दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार
दिनेश मेहता//पांकी:- आखिरकार पलामू पुलिस ने गोंगो निवासी दिनेश सिंह हत्या काण्ड की गुत्थी सुलझा ही ली।
पांकी प्रखण्ड के पिपराटांड थाना प्रभारी श्री कर्मपाल भगत द्वारा रविवार दोपहर 2:30 बजे सघन चेकिंग अभियान चला कर लेस्लीगंज पुलिस की सहायता से दिनेश सिंह हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी अशोक सिंह को किया गिरफ्तार।
जैसा की आपको बता दें कि अशोक को उसी के किसी रिश्तेदार घर लेस्लीगंज से पुलिस में गिरफ्तार किया
इस घटना में दो अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया क्या है।
पिपराटांड़ थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच करके शव को अपने कब्जे में लिया गया था ।
और सिरम गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह को अपने हिरासत में लेकर के पूछताछ जारी कर रही थी। उसके बाद पता चला कि टेंपो ड्राइवर अशोक सिंह फरार हुआ है। उसके बाद रविवार को रात में पिपराटांड़ थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करमपाल भगत, SI बच्चन कुमार ठाकुर जितेंद्र कुमार , वीरेंद्र कुमार सहित कई पुलिस के जवान लोग भी गिरफ्तार करने के लिए गए और उसे गिरफ्तार कर के पिपराटांड़ थाना मैं लाया गया । उसके बाद सिरम गाँव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह और टेंपो ड्राइवर अशोक सिंह दोनों आरोपी को दिनेश सिंह की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार करके सोमवार को पिपराटांड़ थाना से जेल भेज दिया गया है। आपको बतातें चलें कि घटना की जानकारी मिलते ही पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता मृतक के परिजनों से मुलाकात करके दोषी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी जो आज पिपराटांड़ थाना पुलिस ने 2 दिनों के अंदर कर दिखाया!