टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आज रानीगंज के रनिसायर इलाके मे आसनसोल नगर निगम के 33 नम्बर वॉर्ड अंतगर्त तालाब जाने के रास्ते की मरम्मत का काम किया जा रहा है। आसनसोल नगर निगम के प्रसासक पूर्णशशि राय इस मौके पर काम का जायजा लेने पहुंचे। पुर्णशशि राय ने कहा कि ममता बनर्जी के दुआरे सरकार परियोजना की सफलता के बाद अब पाड़ाय समाधान नाम से एक नई परियोजना की शुरुआत की गई है। इसके मद्देनजर आज रानीगंज के रानीसाएर मे सड़क की मरम्मत का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की हर परियोजना का मकसद लोगों तक सरकारी सेवा का लाभ पंहुचाना है।