टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : दुर्गापुर के महकमा शासक के दफ्तर मे आज सर्वदलीय बैठक की गई जिसमे तृणमूल, भाजपा, माकपा, कांग्रेस सहित सभी पंजीकृत दल उपस्थित थे। बैठक के अंत मे माकपा, कांग्रेस, भाजपा का आरोप था कि शहर के विभिन्न इलाकों मे मुख्यमंत्री की तस्वीरो के साथ पोस्टर लगे हैं। उन्होंने महकमा शासक को बताया कि चुनाव के तारीखो की घोषणा के बाद भी सबुज साथी के तहत साईकिल दिया जा रहा है। महकमा शासक और रिटर्निंग अफसर अर्घ्य पीषण काजी ने कहा कि उन्होंने सारी बातें सुनी और शांति पुर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर चर्चा की गई। पोस्टरो को खोलने का काम शुरू हो चुका है। सबुज साथी के तहत साईकिल देने की घटना की भी जानकारी ली जा रही है।