टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : मतदाता का मनोबल बढ़ाने और इलाके से परिचित कराने के लिए बेनाचिति के ट्रंक रोड प्रांतिका के तालतला पावर हाउस गुरुद्वारा सहित बेनाचिति बाजार मे केंद्रीय बल ने रुटमार्च किया। उन्होंने मतदाता मे कोई समस्या है कि नही यह जानने की कोशिश की। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डिसीपी अभिषेक गुप्ता भी उनके साथ थे।