टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आज रानीगंज स्थित पब्लिक लाइब्रेरी मे रानीगंज शरण्या और रानीगंज सीनियर सिटीजन फोरम नामक एक स्वयंसेवी संगठन की तरफ से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मोके पर रानीगंज शरण्या एनजीओ के सेक्टरी जुथिका बंद्योपध्या, डॉ सौरभ बंद्योपध्या, आलोक बोस, दिब्येंदु भगत, स्वामी विवकानंद सेवा केंद्र जोगदा नन्द, स्वामी महाराज, डॉ अरूपा नंदा पाल, शुबेन्दु माजी, आर पी खेतान, ओ पी खेतान, महेश सराफ, अरुण भारतीया, रंजीत राम और तमाम एनजीओ के सदस्य उपस्थित थे।