●संत रविदास जैसा संत का जन्म पृथ्वी पर कभी-कभी होता है--चंद्रप्रकाश चौधरी
●गुरु संत रविदास जी के संदेशों पर चलकर ही समाज और देश आगे बढ़ेगा--अमरदीप महाराज
संवाददाता-बबलु कुमार
कसमार। शनिवार को कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत में संत रविदास की 644वीं जयंती के उपलक्ष्य में मधुकरपुर रविदास समाज समिति एवं ग्रामीणों की ओर से एक दिवसीय कार्यक्रम किया गया। जिसमें शनिवार दोपहर को शोभा यात्रा और झांकी निकाली गयी। यह झांकी गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से मधुकरपुर पंचायत के सभी गली मोहल्लों में भ्रमण किया गया। जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं युवा समाजसेवी अमरदीप महाराज सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे।
इस मौके पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। गिरिडीह सांसद श्री चौधरी ने कहा कि संत रविदास जैसा संत का जन्म पृथ्वी पर कभी-कभी होता है। संत रविदास ने ऐसे समय में भक्ति की भावना का संदेश दिया जब लोग जात-पात और अशिक्षा से जूझ रहे थे। संत रविदास ने सभी जातियों के लोगों को प्रेमभाव से रहने का संदेश दिया था। वह एक जाति के गुरु न होकर समस्त मानव जाति के गुरु थे। मौके पर उपस्थित युवा समाजसेवी श्री महाराज ने कहा की हम सभी को गुरु रविदास जी की ओर से दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। गुरु संत रविदास जी के संदेशों पर चलकर ही समाज और देश आगे बढ़ेगा। मौके पर उपस्थित मधुकरपुर पंचायत की पूर्व मुखिया वीणा कुमारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गंगाधर बैठा, पुर्व वार्ड सदस्य बेबी देवी, सुफल रविदास, राजू रविदास, हरि रविदास, धनंजय स्वर्णकार, कपिलेश्वर रजक सहित सैकड़ों गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।