टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: आसनसोल के जामुड़िया मे वामपंथी संगठन डीवाईएफआई की तरफ से खुदीराम बोस का 131वां जन्मदिन मनाया गया। जामुड़िया के राजपुर नंदी ग्राम में खुदीराम बोस पार्क में स्थापित खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया डीवाईएफआई पश्चिम लोकल कमिटी के सचिव बुधदेव रजक और सह सचिव विकाश यादव ने डिवाईएफआई सदस्यों को सम्बोधित किया। रजक ने कहा कि खुदीराम बोस ने देश की अजादी के लिए हँसते हँसते फांसी के फंदे को चुम लिया था।उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस की देश भक्ति से आज की पीढी को संघर्ष करने प्रेरणा मिलती है। वही विकाश यादव ने कहा कि आजकल के नौजवानों को खुदीराम बोस से प्रेरणा लेकर देश की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान प्रसन्ना बाउरी, संगीता कोड़ा, प्रशांत दास, मानिक हेम्ब्रम, बापी राय सहित तमाम स्थानीय डिवाईएफआई सदस्य उपस्थित थे।