टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : कालेज की फीस बढ़ाने के खिलाफ दुर्गापुर महिला कालेज की दुसरी और तीसरे वर्ष की करीब 80 छात्राओं ने शुक्रवार को कालेज गेट पर ताला जडकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकरी छात्राओं का आरोप है कि कालेज प्रबंधन ने कालेज की फीस ढाई हजार से साढे तीन हजार कर दी है। कोरोना के कारण कालेज प्रबंधन ने कहा था कि ढाई हजार रुपये नही देने होंगे। इसी वजह से उन्होंने उस समय डेढ़ हजार रुपये जमा भी किए थे। मगर आज कालेज प्रबंधन ने फिर से साढे तीन हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। घटना की खबर पाकर पुलिस सिटि सेंटर फांड़ि की पुलिस कालेज आई लेकिन छात्राओं ने साफ कहा कि वह अपना आंदोलन जारी रखेंगी। करीब एक घंटे तक आंदोलन जारी रहने के बाद जब कालेज प्रबंधन ने मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया तो आंदोलन खत्म हुआ।