टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : चुनाव किसी भी प्रशासन के लिए हमेशा टेढ़ी खीर साबित होती है। खासकर बंगाल का चुनाव पुलिस प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती के रुप मे सामने आती है। इस साल जिस तरह तृणमूल और भाजपा के बीच रस्साकशी चल रही है उसे देखते हुए प्रशासन के लिए इस बार शांतिपूर्ण चुनाव करावाना एक बेहद मुश्किल चुनौती है। इससे निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई कमी नहीं बरती जा रही। जमुड़िया के विभिन्न इलाकों मे जमुड़िया थाने के प्रभारी संजीव दे के नेतृत्व मे केंद्रीय सुरक्षा बल सीआईएसएफ की तरफ से रुटमार्च किया गया। जमुड़िया बाजार नंडी सहित जमुड़िया के विभिन्न इलाकों मे रुटमार्च किया गया।