राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के अचार हरि मन्दिर के समीप गुरुवार देर शाम अवैध कोयला लदे साइकिल से टकराकर स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार घायल व्यक्ति चितरंजन रेलवे इंजन फैक्ट्री का कर्मचारी बिस्वजीत नंदी (33) बताए जा रहे है जो किसी विशेष काम से जा रहे थे। घायल व्यक्ति की गम्भीर हालात देख आसनसोल जिला अस्पताल भर्ती किया गया। गौरतलब यह कि जहाँ पूरे राज्य में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ कारवाई की जा रही है वही सालानपुर में कोलियारी में सीआईएसएफ और ईसीएल सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद दिन के उज्जाले में लगातार अवैध कोयला का प्रसार बढ़ता जा रहा है और प्रशासन इस बात पर चुप है।