टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी के करीबी समझे जाने वाले तृणमूल छोड़ कर भाजपा मे शामिल होने वाले एक नेता को एक्स कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की गई। दुर्गापुर नगर निगम के चार नंबर बोरो के पुर्व चेयरमैन और पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के पुर्व जिला महासचिव चंद्रशेखर बैनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह के हाथो से शुभेंदु अधिकारी के साथ भाजपा का दामन थामा था। उन्होंने कहा कि इसके बाद उनको धमकिया मिल रही थी। अब चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस भाजपा नेता की सुरक्षा मे इजाफा किया। इसके लिए दुर्गापुर मे विशेष सुरक्षा दल आई। भाजपा नेता चंद्रशेखर बैनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ सोच समझकर ही यह कदम उठाया है।