टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की तैयारिया की जा रही है ताकि लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें। इसी के मद्देनजर आज रानीगंज मे एक कंपनी सी आई एस एफ की टीम ने रुटमार्च किया।रानीगंज थाने से निकलकर सी आई एस एफ की यह टुकड़ी तारबांगला के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के रास्ते सी आर रोड होते हुए हिलबस्ती के रास्ते आकर गीर्जापाड़ा तक गई। दरअसल इन दिनों बंगाल मे जिस तरह चुनाव से पहले हिंसा मे तेजी आई है उसे देखते हुए प्रशासन कोई कमी नहीं बरतना चाहता।