स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: “ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत में व्पापार करें लेकिन इसके दुरुपयोग को रोकना भी जरूरी है”, ऐसा कहना है केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का। उन्होंने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म के लिए जरुरी दिशा-निर्देश जारी किया। उन्होंने फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और नेटफ्लिकस, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।अब को बता दे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़, फेसबुक के यूजर 40 करोड़ से अधिक, ट्विटर पर एक करोड़ से अधिक यूजर हैं। भारत में इनका उपयोग काफी संख्या में लोग करते हैं, लेकिन जो इस बीच जो चिंताएं जाहिर की जाती हैं उनपर भी काम करना जरूरी है। रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आधार पर भारत सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन्स तैयार की हैं जो 3 महीने में लागू कर दी जाएंगी।