टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : बुधवार को सभा मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा खेला होबे कहने के बाद दुर्गापुर में महिला तृणमूल कर्मीयो मे खासा उत्साह है। सुबह से दुर्गापुर के तीन नंबर वार्ड की पार्षद धृति बैनर्जी ने ''खेला होबे'' स्लोगन को सामने रखकर दीवार लेखन किया। साथ ही ''बंगाल अपनी बेटी को चाहती है'' इस स्लोगन को भी सामने रखा गया।