टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे उछाल के खिलाफ दुर्गापुर मे पेट्रोल पंप के समक्ष 31 नंबर वार्ड के युवा तृणमूल कर्मीयो ने विरोध दिखाया। आज सुबह दुर्गापुर के दक्षिण बंगाल परिवहन संस्था के प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष एक गराज के निकट पेट्रोल पंप के सामने पहले तृणमूल के कर्मीयो द्वारा विरोध दिखाया गया। पश्चिम बर्दवान जिला युवा तृणमूल के महासचिव नयन मालाकार ने कहा कि गैस, पेट्रोल-डिजल की कीमतों में रोजाना उछाल आ रहा है इससे लोग परेशान है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध मे हर वार्ड जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।